सीकर। एनएच 52 भढ़ाडर स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान की छात्राओं ने स्कूल स्तर पर आयोजित मैत्राी बाॅस्केटबाॅल प्रतियोगिता में बाजी मारते हुए एस.के. काॅलेज सीकर तथा क्षेत्राीय ग्रामीण बाॅस्केटबाॅल टीम पर 6 एवं 2 पंाइट से जीत हासिल की। केशवानन्द के कोच महेन्द्र सिंह ने बताया कि छात्राऐं पुलिस लाइन स्थित बाॅस्केटबाॅल ग्राउंड पर बडे दमखम से खेली जिन्होनें आसपास की ग्रामीण क्षेत्रा की बालिकाओं एवं एस.के काॅलेज की बाॅस्केटबाॅल की खिलाडी बालिकाओं को हराकर जीत दर्ज की। संस्था निदेशक रामनिवास ढाका ने विजयी छात्राओं को बधई दी।
|