सीकर।एनएच-52, भढ़ाडर स्थित स्वामी केशवानन्द स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।संस्था निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित विज्ञान व वाणिज्य वर्ग की परीक्षा में कुल 501 छात्रों में से 21 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक व 138 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। संस्थान ने लगातार नोवें वर्ष 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर इतिहास रचा।सोमवार को जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ संस्थान में खुशी की लहर दौड़ गई। संस्थान के छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रहे मनीष विश्नोई ने 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान में टॉप किया वही वाणिज्य वर्ग में सुनिता मुवाल ने 86.40 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया। खुशी के इस अवसर पर संस्थान में पटाखे चलाकर मिठाईया बांटी गई। इस दौरान संस्था स्टाफ व बच्चे मौजूद थे।
|