|
एयरफोर्स परीक्षा में केशवानन्द का धमाका
सीकर : एन एच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान की एनडीए एकेडमी के अक्टूबर 2025 एयरफोर्स परीक्षा में 14 में से 6 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। जानकारी देते हुए एनडीए इन्चार्ज सचिन चौधरी ने बताया कि एयरफोर्स अक्टूबर 2025 बैच के 14 विद्यार्थियों में से 6 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इस सफलता पर एकेडमी में जश्न का माहौल रहा। संस्था निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह एवं एनडीए कैम्पस हैड राहुल ढाका, एकेडमिक हैड मुस्ताक खान ने चयनित विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी। निदेशक ने बताया कि संस्थान में एक्सपर्ट टीमों द्वारा लिखित परीक्षा, साक्षात्कार व विभिन्न गतिविधियों की तैयारी करवाई जाती है। उन्होने बताया कि केशवानन्द एनडीए कैम्पस में 6 से 12 व 12 वीं उतीर्ण विद्याथियों को विभिन्न डिफेन्स ऑफिसर एवं सिविल सर्विसेज जैसी उच्च प्रतिष्ठित प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयारी करवाई जाती है।

|