|
सीकर : एन.एच. 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह, भढाढर, सीकर ने शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूते हुए केशवानन्द एग्रीकल्चर एकेडमी ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया है। संस्थान के 20 विद्यार्थियों का चयन देश के प्रतिष्ठित भिन्न - भिन्न कृषि विश्वविद्यालयों में हुआ है। जानकारी देते हुए कैम्पस इंचार्ज योगेश स्वामी ने बताया कि संस्थान के 20 विद्यार्थियों का देश के प्रतिष्ठित कृषि विश्वविद्यालय जो कि जम्मू कश्मीर, जबलपुर, अयोध्या, बैंगलोर, करनाल, पूसा (बिहार), इम्फाल, प्रतापनगर (झांसी), ओखला (मध्यप्रदेश), उदयपुर, रूड़की, समस्तीपुर एवं गुजरात के कृषि विश्वविद्यालय में हुआ है। इस शानदार उपलब्धि पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि इस सफलता के पीछे विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों का समर्पण और अभिभावकों का सहयोग है। विद्यालय छात्रों को न केवल शैक्षणिक रूप से मजबूत बनाता है, बल्कि उन्हें प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए भी विशेष रूप से तैयार करता है। सहनिदेशक गोपाल सिंह ने बताया कि संस्थान लगातार 10 वर्षो से कृषि विश्वविद्यालय में चयन देने वाली प्रथम संस्था है। इस अवसर पर चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह, कैम्पस हैड राहुल ढाका ने चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

|