|
सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर स्थित केशवानन्द स्पोर्ट्स एकेडमी के तरणताल पर सीकर जिला तैराकी संघ एवं राजस्थान राज्य तैराकी संघ के संयुक्त तत्वाधान में जूनियर व सबजूनियर बालक बालिका जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 7 जून से आयोजित होगी। जानकारी देते हुए सीकर तैराकी संघ के अध्यक्ष एवं केशवानन्द निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ग्रुप प्रथम में भाग लेने वाले प्रतिभागी की आयु 2007,2008 व 2009 ग्रुप द्वितीय हेतु 2010,2011 व 2012 व ग्रुप तृतीय हेतु 2013 व 2014 रखी गई है। सभी प्रतिभागीयों को अपने साथ आधार कार्ड, बैक पासबुक व व स्वयं की फोटों तीन प्रतियों में साथ लेकर आनी है। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाडी एसएमएस स्टेडियम जयुपर में 23 से 25 जून तक आयोजित होगी वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगें।
|