|
सीकर। एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर स्थित केशवानन्द स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के तरणताल पर आयोजित 32वीं ओपन जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में केशवानन्द के तैराकों ने 25 गोल्ड सहित कुल 43 मैडल हासिल किये। जानकारी देते हुए खेल प्रभारी राहुल ढाका ने बताया कि मयंक ढाका ने 5 गोल्ड, मानसिंह ने 5 गोल्ड, कुनाल फौजदार ने 5 गोल्ड, हिमांशु सामोता ने 5 गोल्ड, पायल नेहरा ने 3 गोल्ड, अनु ढाका ने 2 गोल्ड मैडल, खुशबु सैनी ने 4 सिल्वर, लक्की नेहरा व अक्षत चौधरी ने 3 सिल्वर, उमराव व कमलेश सामोता ने 2 सिल्वर, दक्ष ने 1 सिल्वर व 2 ब्रोंज मैडल हासिल किये है। इस प्रतियेगिता में गोल्ड व सिल्वर मैडल हासिल करने वाले तैराक 23 जून से एसएमएस स्टेडियम में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय तैराकी में भाग लेगें। इस असवर पर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह सहित प्रबंधन सदस्यों ने चयनित तैराकों को बधाई प्रेषित की।
|