|
सीकर एन एच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान, भढाढर के आरबीएसई कैंपस में अक्टूबर माह के परीक्षा परिणाम के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका , सह निदेशक गोपाल सिंह, आरबीएसई प्रधानाचार्य डॉ विजेंद्र सिंह मलिक व सफी मोहम्मद ने प्रतिभाशाली बच्चों को, जिन्होने अक्टूबर माह के परीक्षा के इस संस्करण में बेहतर प्रदर्शन कर टॉप अंक प्राप्त किए, उन्हें सम्मानित किया गया। कोऑर्डिनेटर राजेंद्र शेखावत ने बताया कि सभी कक्षाओं ने 25 गोल्ड , 22 सिल्वर , तथा 30 कांस्य पदक कुल 77 पदक जीते जिसमें ज्योति गोदारा , निकिता ,आरती, अनुप्रिया ,रोहित ,राहुल गुर्जर ,अजय कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया , संस्थान निदेशक ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु मोटिवेशनल स्पीच में बताया कि आपको अपने कार्य में विश्वास होना चाहिए वही विश्वास जिसने इतिहास के सभी महान लोगों को सफलता के लिए प्रेरित किया अपने भीतर कभी भी नकारात्मक सोच नहीं पनपने दें, ऊँची सोच व टारगेट पर नजर रखकर अध्यापक पर विश्वास रखे तो सफल जरूर होगे। अक्टूबर माह के परिणाम बेहतर देने पर निदेशक रामनिवास ढ़ाका ने सभी अध्यापकों को बधाई दी तथा आशा की कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेहतर परिणाम देकर विद्यार्थी संस्थान व माता - पिता का नाम रोशन करेंगे। यह समारोह न सिर्फ टॉपर्स का सम्मान था, बल्कि हर उस विद्यार्थी के लिए प्रेरणा था जो सपनों को हकीकत में बदलना चाहता है।

|