|
सीकर : एन एच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान में बसन्त पंचमी का पावन पर्व अत्यंत हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय को पीले रंग के फूलों, गुब्बारों एवं आकर्षक सजावट से सजाया गया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण बसन्तमय हो उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर ज्ञान, विद्या और विवेक की देवी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें नृत्य, गीत एवं कविता पाठ ने सभी का मन मोह लिया। बसन्त पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने बताया कि यह पर्व ज्ञान, सृजनशीलता और नवीन ऊर्जा का प्रतीक है। निदेशक ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। संस्थान परिसर में उत्साह, उमंग और सकारात्मक ऊर्जा का संचार देखने को मिला। इस अवसर पर चैयरमेन सुरेन्द्र सिंह, सहनिदेशक गोपाल सिंह कैम्पस हैड राहुल ढाका सहित संस्थान के कर्मचारीयों ने बसन्त पंचमी समारोह पर विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ किया तथा भारतीय परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना को और अधिक प्रबल बनाने का संदेश दिया।
|